मूवी या एलबम का नाम : यहूदी (1958) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर मेरी जाँ मेरी जाँ प्यार किसी से हो ही गया है हम क्या करें हम क्या करें और कोई क्या करे दिल जो दिया है हम क्या करें मेरी जाँ मेरी जाँ भूली थी मैं, हाय क्या थी खबर लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र न होते मुक़ाबिल, न दिल हारते ये अपनी खता है, गिला क्या करें मेरी जाँ मेरी जाँ… जिनकी निगाहों ने घायल किया लेंगे उन्हीं से दिल की दवा न हम मुस्कुराते, न वो पास आते उसी की मिली है सज़ा क्या करें मेरी जाँ मेरी जाँ…
मेरी जाँ प्यार किसी से हिंदी लिरिक्स – Meri Jaan Pyar Kisi Se Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Yahudi)
February 19, 2018