मेरा बिछड़ा यार मिला दे हिंदी लिरिक्स – Mera Bichhda Yaar Mila De Hindi Lyrics (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Sohni Mahiwal)

मूवी या एलबम का नाम : सोहनी महिवाल (1958) संगीतकार का नाम – नौशाद अली हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शकील बदायुनी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर मेरा बिछड़ा यार मिला दे सदका रसूल का मेरे दिल का दर्द मिटा दे सदका रसूल का मालिक तूने दुनिया भर की बिगड़ी बात बनाई मेरी भी तकदीर बना, तो जानूँ तेरी खुदाई मेरा उजड़ा प्यार बसा दे मेरा बिछड़ा यार मिला दे… तू ही बता दे जाऊँ किधर को, ना मंज़िल ना डेरा उस नगरी की राह दिखा दे, यार जहाँ हो मेरा मेरी नैया पार लगा दे मेरा बिछड़ा यार मिला दे…

You may also like...