मूवी या एलबम का नाम : सीक्रेट सुपरस्टार (2017) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कौसर मुनिर गाने के गायक का नाम – मेघना मिश्रा कोई ये बता दे मैं हूँ कहाँ कोई तो बता दे मेरा पता सही है के नहीं मेरी ये डगर लूँ के नहीं मैं अपना ये सफ़र डर लगता है सपनों से, कर दे ना ये तबाह डर लगता है अपनों से, दे दे ना ये दग़ा मैं चाँद हूँ या दाग हूँ मैं राख़ हूँ या आग हूँ मैं बूँद हूँ या हूँ लहर मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर कोई ये बता दे मैं कौन हूँ क्यूँ हूँ मैं क्या हूँ मैं कौन हूँ यकीं है के नहीं, खुद पे मुझको क्या हूँ के नहीं मैं, है फरक पड़ता क्या किसके कंधों पे रोऊँ, हो जाये जो खता किसको राहों में ढूँढूँ, खो जाये पता मैं चाँद हूँ… मैं सच कहूँ या चुप रहूँ दिल खोल दूँ या तोड़ दूँ मैं हद करूँ या बस करूँ मैं ज़िद करूँ या छोड़ दूँ मैं चाँद हूँ…
मैं कौन हूँ हिंदी लिरिक्स – Main Kaun Hoon Hindi Lyrics (Meghna Mishra, Secret Superstar)
February 28, 2018