मूवी या एलबम का नाम : तुम तो नहीं हो (2005) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बशीर बद्र गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह खुश रहे या बहुत उदास रहे ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे खुश रहे या बहुत उदास… आज हम सबके साथ खूब हँसे और फ़िर देर तक उदास रहे ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे खुश रहे या बहुत उदास.. रात के रास्ते भी रौशन हो हाथ में चाँद का गिलास रहे आदमी के लिए ज़रूरी है कोई उम्मीद कोई आस रहे ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे खुश रहे या बहुत उदास…
खुश रहे या बहुत उदास हिंदी लिरिक्स – Khush Rahe Ya Bahut Udaas Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Ghazal)
February 2, 2018