मूवी या एलबम का नाम : महान (1983) संगीतकार का नाम – राहुल देव बरमन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनजान गाने के गायक का नाम – अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार जिधर देखूँ तेरी तस्वीर नज़र आती है तेरी सूरत मेरी तक़दीर नज़र आती है ज़िंदा हूँ मैं तेरे लिए, जीवन तेरा है मेरा है जो सब है तेरा, अब क्या मेरा है मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है जिधर देखूँ तेरी तस्वीर… बिना देखे बिना जाने, तनमन बाँधे जो बंधन जो जनम जनम, मर के जुदा ना हो तेरी चाहत वही ज़ंजीर नज़र आती है जिधर देखूँ तेरी तस्वीर…
जिधर देखूँ तेरी तस्वीर हिंदी लिरिक्स – Jidhar Dekhoon Teri Tasveer Hindi Lyrics (Amitabh Bachchan, Kishore Kumar, Mahaan)
February 13, 2018