मूवी या एलबम का नाम : दिल कहीं होश कहीं (2006) संगीतकार का नाम – आदेश श्रीवास्तव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फ़ाज़ली गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह, आशा भोसले आइना देख के बोले ये सँवरने वाले अब तो बे-मौत मरेंगे मेरे मरने वाले देख के तुमको होश में आना भूल गये याद रहे तुम और ज़माना भूल गये जब सामने तुम आ जाते हो क्या जानिए क्या हो जाता है कुछ मिल जाता है, कुछ खो जाता है क्या जानिए क्या हो जाता है चाहा था ये कहेंगे, सोचा था वो कहेंगे आए वो सामने तो, कुछ भी ना कह सके बस देखा किये उन्हें हम देखकर तुमको यकीं होता है कोई इतना भी हसीं होता है देख पाते हैं कहाँ हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है जब सामने तुम… आकर चले न जाना, ऐसे नहीं सताना देकर हँसी लबों को, आँखों को मत रुलाना देना ना बेकरारी दिल का करार बन के यादों में खो ना जाना, तुम इंतज़ार बन के इंतज़ार बन के भूलकर तुमको न जी पाएँगे साथ तुम होगी जहाँ जाएँगे हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम जब बुलाओगे चले आएँगे जब सामने तुम…
जब सामने तुम आ जाते हो हिंदी लिरिक्स – Jab Saamne Tum Aa Jaate Ho Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Asha Bhosle)
February 1, 2018