दुनिया से दिल लगाकर हिंदी लिरिक्स – Duniya Se Dil Lagakar Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Ghazal)

संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – चराग हसन हसरत गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह दुनिया से दिल लगाकर दुनिया से क्या मिलेगा याद-ए-ख़ुदा किए जा, तुझको ख़ुदा मिलेगा दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवानी हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी ये सब गुरूर इक दिन मिट्टी में जा मिलेगा याद-ए-ख़ुदा किए जा… आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना क्या ख्वाब का भरोसा, क्या मौत का ठिकाना ये ज़िंदगी गँवाकर क्या फ़ायदा मिलेगा याद-ए-ख़ुदा किए जा… तक़दीर जो दिखाए चुपचाप देखता चल ईमान के सहारे, नेकी का रस्ता चल इस रास्ते पे आकर हर रास्ता मिलेगा दुनिया से दिल लगाकर…

You may also like...