दिन ढल गया है हिंदी लिरिक्स – Din Dhal Gaya Hai Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Dil Tera Diwana)

मूवी या एलबम का नाम : दिल तेरा दीवाना (1996) संगीतकार का नाम – आदेश श्रीवास्तव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – श्याम राज गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण दिन ढल गया है अब तो जाने दो यार कल कर लेना जानम तुम बाकी का प्यार दिन ढल गया… ठहरो ज़रा दो घड़ी जानेजां अभी ठीक से तुमको देखा कहाँ दिन ढल गया… धड़कन से भी तेज़ अब तो, घड़ियाँ ये चलने लगी हैं रुकने की अब बात यारा, मुझको तो खलने लगी हैं हम वक्त को रोक लेंगे सनम तुम भी ज़रा रोको अपने कदम दिन ढल गया… अपने दीवाने पे इतना, क्यूँ तुम सितम कर रही हो हम साथ हैं जब तुम्हारे, फिर किसलिए डर रही हो इस पल जो मैं जा न पाई अगर फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर दिन ढल गया…

You may also like...