दिल समन्दर हिंदी लिरिक्स – Dil Samander Hindi Lyrics (KK, Sunidhi Chauhan, Garam Masala)

Movie/ Album: गरम मसाला (2005) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – के.के., सुनिधि चौहान दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ आ डूबा दूँ तुझको दिलबर दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ आ लुटा दूँ सब कुछ तुझ पर तुझसे ये बस कहना है इन मौजों में बहना है मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ डूबा डूबा डूबा डूबा… दिल डूबा दिलरुबा मचलती आँखों में, सुलगती साँसों में पल पल नया-नया इज़हार है तेरे अरमानों में, उठे तूफ़ानों में जाना जवां-जवां इकरार है चाहत की गहराई है मदहोशी भी छाई है मेरी जाँ… जवानी शोला है, मोहब्बत पानी है सच है सनम ज़रा तू जान ले मेरी बेचैनी की, लहर तूफ़ानी है कहना मेरा मेरा तू मान ले मस्ती की इन राहों में रहना है तेरी बाँहों में मेरी जाँ…

You may also like...