दिल में सनम की सूरत हिंदी लिरिक्स – Dil Mein Sanam Ki Surat Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

मूवी या एलबम का नाम : फिर तेरी कहानी याद आयी (1993) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – ज़मीर काज़मी गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, कुमार सानू दिल में सनम की सूरत आँखों में आशिक़ी दे मेरे ख़ुदा मुझे तू एक और ज़िन्दगी दे दिल में सनम की सूरत… कैसे करूँ मोहब्बत, दो दिन की ज़िन्दगी में ये दिन तो बीत जाएँगे, यूँ ही हँसी-हँसी में जी भर के प्यार कर लूँ, ऐसी मुझे ख़ुशी दे मेरे ख़ुदा मुझे तू… सौ साल तक सनम की, आँखों में डूब जाऊँ सौ साल और हों तो, उसको गले लगाऊँ सौ साल फिर मिलन की, दुनिया नई-नई दे मेरे ख़ुदा मुझे तू…

You may also like...