दिल के आईने में हिंदी लिरिक्स – Dil Ke Aaine Mein Hindi Lyrics (Md.Rafi, Aao Pyar Karen)

मूवी या एलबम का नाम : आओ प्यार करें (1964) संगीतकार का नाम – उषा खन्ना हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजेंद्र कृष्ण गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है दिल के आईने में… सोचता हूँ मैं कभी, क्या तुझे भी है खबर के तेरी एक नज़र, है मेरी शाम-ओ-सहर तू बहारों का है दिल, तू नज़ारों का जिगर ऐ जान-ए-वफ़ा दिल के आईने में… शरबती आँखें तेरी, चम्पई रंग तेरा शबनमी हुस्न तेरा, ज़िन्दगी भर का नशा दिल की धड़कन है मेरी, तेरी पायल की तरह ऐ जान-ए-वफ़ा दिल के आईने में… हुस्न-ए-मासूम तेरा कभी मग़रुर न हो अपनी तारीफ़ तुझे कभी मंज़ूर न हो इश्क़ वालों पे जफ़ा तेरा दस्तूर न हो ऐ जान-ए-वफ़ा दिल के आईने में…

You may also like...