दिल दी नज़र हिंदी लिरिक्स – Dil Di Nazar Hindi Lyrics (Shaan, Neeraj Shridhar, Shaznine, Maine Pyaar Kyun Kiya)

मूवी या एलबम का नाम : मैंने प्यार क्यूँ किया (2005) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – शान, नीरज श्रीधर, शाज़नीन दिल दी नज़र, पड़ी तुझपे उधर बजा जान-ए-जिगर, धड़कन का गजर मैं बेख़बर, मैं बेसबर है मुझको ऐ हमसफ़र, यकीं हो चला यू आर द वन फ़ॉर मी यो जाना यू’आर माइन… मैं ना जानूँ कैसे कहाँ प्यार हो गया बड़ा मुश्किल ये इंतज़ार हो गया जानेजाना, हो हो हो अँखियाँ मिली तो इकरार हो गया आवारा ये दिल बेकरार हो गया जानेजाना, हो हो हो तेरा मुझपे हुआ ऐसा असर बहका ये समाँ, बहकी ये उमर मैं बेख़बर… चाहतों को मेरी तू कबूल कर ले इक बार ये हसीन भूल कर ले जानेजाना, हो हो हो मेेरे इश्क़ में अब तू जी ले मर ले बदले में कुछ भी वसूल कर ले जानेजाना, हो हो हो तू ही दिलबर मेरे प्यार का सफ़र ये तेरी आशिक़ी, गयी जाँ में उतर मैं बेख़बर… दिल दी नज़र…

You may also like...