छूमंतर हिंदी लिरिक्स – Choomantar Hindi Lyrics (Aditi Singh Sharma, Benny Dayal, Mere Brother Ki Dulhan)

मूवी या एलबम का नाम : मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011) संगीतकार का नाम – सोहेल सेन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अदिती सिंह शर्मा, बेन्नी दयाल छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर छूमंतर हो आजा चल गुम हो जाएँ छूमंतर हो खुद से ही खुद खो जाएँ छूमंतर हो नज़रो में हम ना आएँ ढूंढे जहां, हम भी ना जाने हम है कहाँ छू ले ज़मीं से वो आसमाँ चलो रे ओ रे लो रे ओ रे, चलो रे ओ रे थोड़ी सी यारी यारा राहों से निभा ले अपने पे भी तो कभी अपनी चला ले हम चलें कहीं, आवारा हो कर नापें ज़मीं हम ढूँढे कहीं, कुछ ऐसा जो खोया ही नहीं छूमंतर हो आजा… पलकों की डाली पे जो सपने लगे हैं ख्वाइशों की गर्मी से वो पकने लगे हैं रुको ज़रा, देखें तो क्या है ये माजरा सभी तरह ख्वाइशों से है ये दिल भरा छूमंतर हो आजा…

You may also like...