मूवी या एलबम का नाम : मशीन (2017) संगीतकार का नाम – विजू शाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, आनंद बक्षी Performed by: उदित नारायण, नेहा कक्कड़ कलियों जैसा हुस्न जो पाया हर अदा में नूर है आया साथ मेरे और सतहत्तर घायल ब्लेम दूँ रब को क्यूँ ऐसा बनाया तेरा जिससे पड़ गया पाला अच्छे को गलत कर डाला तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष तेरा हुस्न ही ज़बरदस्त-दस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त मैं चीज़ बड़ी हूँ मस्त नहीं तुझको कोई होश-होश उसपर जोबन का जोश-जोश नहीं तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष मदहोश है तू हर वक़्त, वक़्त तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त… हो अँखियाँ फ़रेबी शैतानी हैं इश्क में तेरे मर जानी है कितना कोई खुद को बचाए आग दिलों में लग जानी है जादू ऐसा कर डाला ना होश किसी ने सँभाला तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष तेरा हुस्न ही ज़बरदस्त दस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त…
चीज़ बड़ी है मस्त हिंदी लिरिक्स – Cheez Badi Hai Mast Hindi Lyrics (Udit Narayan, Neha Kakkar, Machine)
February 11, 2018