मूवी या एलबम का नाम : जुड़वा 2 (2017) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनु मलिक, देव कोहली गाने के गायक का नाम – देव नेगी, नेहा कक्कड़ आँख लड़ा के तूने मारा, घायल हो गया दिल बेचारा सुना है तेरे चाहने वाले, आगे दस हैं पीछे बारह मुझको अपना जान बना ले, चमका दे किस्मत का तारा अरे एक बार से दिल नहीं भरता, मुड़ के देख मुझे दोबारा टन टनाटन टन टन टारा चलती है क्या नौ से बारह सुना है तेरे चाहने वाले, आगे दस हैं पीछे बारह अरे खड़ी-खड़ी क्या सोच रही है चल हो जायें नौ दो ग्यारह रात के शो की दो टिकटें हैं, खोल के पर्स दिखलाऊँ अरे चिपक के बैठूँ साथ तेरे मैं, टैक्सी में ले जाऊँ अरे समझ ना मुझको ऐसा-वैसा, मेरे बटुए में है पैसा तुझे खिलाऊँगा जी भर के, गरम समोसा इडली या डोसा चल हट, तू मेरा है पेप्सी-कोला, मैं तेरी हूँ कोका-कोला टन टनाटन टन टन टारा अरे चलता है क्या नौ से बारह फिल्मी धुन में देख के तुझको, सीटी रोज़ बजाऊँ अरे बहुत दिनों से सोच रहा था, फिल्म मैं तुझे दिखाऊँ शुक्रवार की शाम हसीं है, नई-नई ये फिल्म लगी है गर्मी की ना होगी टेंशन, थियेटर है वो एयर-कंडिशन आई नो, फिल्म हसीं वो जानेमन है, ये फिल्मों में नंबर-वन है टन टनाटन टन टन टारा चलता है क्या नौ से बारह टन टनाटन टन टन टारा चलती है क्या नौ से बारह अरे आँख लड़ा के तूने मारा हाय घायल हो गया दिल बेचारा चलती है क्या नौ से बारह
चलती है क्या नौ से बारह हिंदी लिरिक्स – Chalti Hai Kya 9 Se 12 Hindi Lyrics (Dev Negi, Neha Kakkar, Judwaa 2)
February 15, 2018