मूवी या एलबम का नाम : देवदास (2002) संगीतकार का नाम – इस्माइल दरबार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नुसरत बद्र गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, श्रेया घोषाल बैरी पिया बड़ा बेदर्दी (इश) दिल का दर्द न जाने सौदाई हरजाई ज़ुल्मी राम दुहाई कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम दिल का दर्द न जाने, न जाने न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय बैरी पिया… तू दूर जो था तो पास ही था अब पास है तो दूर है क्यों न जाने, जाने, जाने… पास तो आ, पहना भी दे ये कंगना ना सता, अब मान भी ले ये कहना कैसे कहूँ, कासे कहूँ राम कंगना कहना ना माने, ना माने ना माने, ना माने ये कंगना बड़ा बेदर्दी कंगना कहना ना माने दीवाना आवारा संगदिल राम दुहाई अब मान भी जाओ ना, ना ना ना ना तुम पास तो आओ ना, हाँ हाँ रे हाँ हाँ बहकी-बहकी बातों में तेरी धीरे-धीरे आने लगी जुगनू ने मुझसे कहा ऐसा है ये तेरा पिया ले ही जाएगा तेरा जिया प्यारी-प्यारी बातों पे तेरी चांदनी भी हँसने लगी तारे मुस्कुराने लगे, हवा गुनगुनाने लगी आसमाँ भी झूम उठा कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम पगला इतना ना जाने न जाने, न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय इश
बैरी पिया हिंदी लिरिक्स – Bairi Piya Hindi Lyrics (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Devdas)
February 8, 2018