मूवी या एलबम का नाम : मौसम (2011) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – करसन सरगाथिया हे आग लगे उस आग को मन भी तरजो बले हर दिन बले पलछिन बले पर तेरी याद ना जले हो हुआ हला ओ हुआ हला ओ जग बला हाय जग बला हे छोड़े से भी ना छूटे फिर भी तकदीरें फिर अकड़पन तीर चले चल चलती लकीरें हटती से हटती ना ये तड़पन बिन तेरे धज्जी-धज्जी लाख मेरी दे रंग सवेरे रंगीले रंग रसिया मेरे सभी थे मेरे रंग-संग तेरे हे ऐसे नौबत हर इक हसरत और मोहब्बत ख़ाक हुई मीठी-मीठी बनती बन-बन मीठी थी सारी इज्ज़त ख़ाक हुई उतरा मुखड़ा दिल का दुखड़ा, सुलगे आग लगे डाले ओ वो नैना बिन काजल के हो गए कोयले से काले, हो गए कोयले से काले हो गए कोयले से काले रंगीले रंग रसिया मेरे सभी थे मेरे रंग-संग तेरे रंगीले रंग रसिया मेरे…
आग लगे उस आग को हिंदी लिरिक्स – Aag Lage Us Aag Ko Hindi Lyrics (Karsan Sargathiya, Mausam)
February 17, 2018