ज़ूबी ज़ूबी हिंदी लिरिक्स – Zooby Zooby Hindi Lyrics (Alisha Chinai, Dance Dance)

मूवी या एलबम का नाम : डांस डांस (1987) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनजान गाने के गायक का नाम – अलीशा चिनाय याद तुम्हारी जब-जब आये गीत तुम्हारा याद दिलाये यादों का ग़म जब दिल को सताये मेरे लबों पे नगमा ये आये ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी हे हे मेरे दिल गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी मस्ती में गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी… दिन, बदलेंगे दिन ये हमारे कल, चमकेंगे अपने सितारे दिल, हमने जो मिल के सँवारे कल, सच होंगे सपने वो सारे तेरा दिन आएगा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी मस्ती में गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी… ये, मस्ती में चूर अमीरी है, बेबस मजबूर गरीबी ये, पत्थर दिल दौलत वाले ना, समझे जज़्बात हमारे ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी… दिल, अब कुछ ना कर पाएँगे हम, घुट-घुट कर मर जायेंगे ये, ग़म हँस कर सह जायेंगे हम, मरते दम तक गायेंगे मेरे दिल गाये…

You may also like...