मूवी या एलबम का नाम : नौकर बीवी का (1983) संगीतकार का नाम – बप्पी लहरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अंजान गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, निशि कोहली हे संभल अरे लोग मुझे क्यूँ देते हैं ताना हाँ मैं हूँ बीवी का दीवाना अरे तो क्या हुआ ज़माना तो है नौकर बीवी का सारे शहर को आँख दिखाए सबकी उड़ाए खिल्ली शौहर बाहर शेर बने पर घर में भीगी बिल्ली घर-घर का दस्तूर यही है बम्बई हो या दिल्ली क्या ज़माना तो है नौकर… जय हो पत्नी रानी हर पूजा से बढ़ कर देखी मैंने पत्नी पूजा प्यार में डूबा बीवी के तो और नहीं कुछ सूझा दुनिया में खुश रहने का कोई और न रास्ता दूजा क्यूँ क्योंकि ज़माना तो है नौकर… बीवी ऐसी कहाँ दूसरी महूँ महूँ महूँ करूँगा सारी उम्र नौकरी महूँ महूँ महूँ दूँगा मैं दिन रात सलामी करूँगा मैं दिन रात गुलामी प्यार मुझे तू सच्चा दे दे क्या दे दे बस एक बच्चा दे दे ओ डोंट बी सिली शट अप मैं तो बोलूँगा, मैं तो बोलूँगा कोई कुँवारा माने न माने शादी जो कर ले, ये वो ही जाने ज़माना तो है नौकर…
ज़माना तो है नौकर हिंदी लिरिक्स – Zamana To Hai Naukar Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Nishi Kohli, Naukar Biwi Ka)
January 14, 2018