तुम्हारे सिवा कुछ ना हिंदी लिरिक्स – Tumhare Siva Kuch Na Hindi Lyrics (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Tum Bin)

मूवी या एलबम का नाम : तुम बिन (2001) संगीतकार का नाम – निखिल-विनय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फैज़ अनवर गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे के जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे मोहब्बत-मोहब्बत तुम्हारे सिवा कुछ ना… नज़र चाहती हैं दीदार करना ये दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना तुम्हारी वफ़ा में डूबे रहें हम है क्या हाल दिल का, ये कैसे कहें हम महकने लगेगा बदन ये तुम्हारा हम आँखों से ऐसी शरारत करेंगे तुम्हारे सिवा… हमें अपने दिल में बसाया है तुमने मोहब्बत के काबिल बनाया है तुमने अगर तुम ना मिलते तो हम जी ना पाते किसे अपना कहते कहाँ दिल लगाते सज़ा रब जो देगा वो मंज़ूर हमको के अब हम तुम्हारी इबादत करेंगे तुम्हारे सिवा…

You may also like...