तुम हो पास मेरे हिंदी लिरिक्स – Tum Ho Paas Mere Hindi Lyrics (Mohit Chauhan, Rockstar)

मूवी या एलबम का नाम : रॉकस्टार (2011) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – मोहित चौहान, सुज़ैन डी मेलौ तुम हो पास मेरे, साथ मेरे हो तुम यूँ जितना महसूस करूँ तुमको उतना ही पा भी लूँ तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये हो तुम यूँ ख़ुद को मैं हार गया तुमको तुमको मैं जीता हूँ कहीं से कहीं को भी आओ बेवजह चलें हम पूछे बिना किसी से हम मिलें बंदिशें ना रहीं कोई बाकी, तुम हो तुम हो पास मेरे… किस तरह छीनेगा मुझसे ये जहां तुम्हें तुम भी हो मैं, क्या फ़िकर अब हमें तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये हो तुम यूँ ख़ुद को मैं हार गया तुमको, तुमको मैं जीता हूँ तुम हो…

You may also like...