तेरे नाम के हम दीवाने हैं हिंदी लिरिक्स – Tere Naam Ke Hum Deewane Hain Hindi Lyrics (Amit, Anuradha, Shailendra, Chandrani, Judaai)

मूवी या एलबम का नाम : जुदाई (1980) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – अमित कुमार, चंद्राणी मुखर्जी, अनुराधा पौडवाल, शैलेंद्र सिंह तेरे नाम के हम दीवाने हैं ये तेरे प्यार के दिन सुहाने हैं होठों पे दिल के जो फ़साने हैं जीने के मरने के ये बहाने हैं तेरे नाम के हम… तेरे बिन इतने दिन, हम थे बड़े अकेले एक तेरे मिलने से खिलने लगे हैं मेले अरमां हैं, वादे हैं, तराने हैं तेरे नाम के हम… आँखों ही आँखों में, अब तो कटेंगी रातें कहने को सुनने को, जाने है कितनी बातें ये किस्से, सुनने हैं, सुनाने हैं तेरे नाम के हम… लहरा के छाया है, कैसा समां ना जाने कुछ हमसे मत पूछो, हम है कहाँ न जाने कुछ ऐसी मस्ती में मस्ताने हैं तेरे नाम के हम…

You may also like...