मूवी या एलबम का नाम : दबंग (2010) Music By- साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फ़ैज़ अनवर गाने के गायक का नाम – राहत फ़तेह अली ख़ान ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे नैनों में, नैनों में हाय नैनों में बसिया जैसे नैन ये तेरे तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन मेरे दिल का ले गये चैन, तेरे मस्त मस्त दो नैन पहले-पहल तुझे देखा तो दिल मेरा धड़का हाय धड़का, धड़का हाय जल-जल उठा हूँ मैं, शोला जो प्यार का भड़का हाय भड़का, भड़का हाय नींदों में घुल गये हैं सपने जो तेरे बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे तेरे मस्त मस्त… माही बेआब सा दिल ये बेताब सा तड़पा जाए तड़पा, तड़पा जाए नैनों की झील में उतरा था यूँ ही दिल डूबा जाए डूबा, डूबा जाए होश-ओ-हवास अब तो खोने लगे हैं हम भी दिवाने तेरे होने लगे हैं तेरे मस्त मस्त…
तेरे मस्त मस्त दो नैन हिंदी लिरिक्स – Tere Mast Mast Do Nain Hindi Lyrics (Rahat Fateh Ali Khan, Dabangg)
January 17, 2018