मूवी या एलबम का नाम : शापित (2010) संगीतकार का नाम – नजम शेराज़ हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नजम शेराज़ गाने के गायक का नाम – नजम शेराज़ तेरे बिना जिया ना जाए सोचा ना जाए तेरे बिना तेरे बिना दिल दे के जाना, जाँ दे के जाना कुरबत क्या है, मुहब्बत क्या है दुनिया की दौलत, मिल भी जाए तो तू ना मिला तो, कुछ ना मिला मेरी वफ़ा को ना आज़माना ये ना भूल जाना कि मैं हूँ तेरा, तेरा अपना तेरे बिना जिया… मिलना हमारा इस ज़िन्दगी में सपना नहीं, हकीकत है ये तुम जो नहीं तो, कुछ भी नहीं है ये जान लो, ये मान लो मेरी वफ़ा को…
तेरे बिना जिया न जाए हिंदी लिरिक्स – Tere Bina Jiya Na Jaye Hindi Lyrics (Najam Sheraz, Shaapit)
January 18, 2018