सुरीली अखियों वाले हिंदी लिरिक्स – Surili Akhiyon Wale Hindi Lyrics (Rahat Fateh Ali Khan, Suzanne D’Mello, Veer)

मूवी या एलबम का नाम : वीर (2010) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – राहत फ़तेह अली ख़ान, सुजैन डीमेलो सुरीली अँखियों वाले, सुना है तेरी अँखियों से बहती है नींदें और नींदों में सपने कभी तो किनारों पे, उतर मेरे सपनों से आ जा ज़मीन पे और मिल जा कहीं पे मिल जा कहीं, समय से परे समय से परे मिल जा कहीं तू भी अँखियों से कभी मेरी अँखियों की सुन सुरीली अँखियों वाले… जाने तू कहाँ है उड़ती हवा पे तेरे पैरों के निशाँ देखे ढूँढा है ज़मीं पे छाना है फ़लक पे, सारे आसमाँ देखे मिल जा कहीं, समय से परे… ओट में छुप के देख रहे थे चाँद के पीछे-पीछे थे सारा जहां देखा, देखा न आँखों में पलकों के नीचे थे आ चल कहीं, समय से परे समय से परे, चल दे कहीं तू भी अखियों से कभी…

You may also like...