मूवी या एलबम का नाम : फ़ालतू (2011) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – नीरज श्रीधर, आकांक्षा डांडेकर सजदा उसका करता है दिल शाम-ओ-सहर अब आठों पहर सिर्फ उसपे ही मरता है ये दिल वो रवानी साँसो की मेरी साँसो की, मेरी साँसो की आरज़ू वो मेरी आँखों की यारा मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ बार-बार रब सबसे सोहणा, रब सबसे सोहणा है रब सा सोणा मेरा यार गली मोहल्ला चोबारा ढूंढे तुझको ये दिल आते गुज़रते लम्हों में तू रहती है शामिल मैं वेखाँ, मैं वेखाँ… रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा… तुझसे हो के गुज़रता है हर इक अरमान मेरा पलकों पे बिठा के रखूँगा हर इक फ़रमान तेरा मैं वेखाँ, मैं वेखाँ… रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा…
रब सब से सोणा हिंदी लिरिक्स – Rab Sab Se Sona Hindi Lyrics (Neeraj Sreedhar, Akanksha Dandekar, F.A.L.T.U)
January 24, 2018