मूवी या एलबम का नाम : मासूम (1960) संगीतकार का नाम – हेमंत कुमार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – रानू मुख़र्जी नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए नानी तेरी मोरनी को… खा के-पी के मोटे हो के चोर बैठे रेल में चोरों वाला डब्बा कट के पहुँचा सीधा जेल में नानी तेरी मोरनी को… उन चोरों की खूब ख़बर ली मोटे थानेदार ने मोरों को भी खूब नचाया जंगल की सरकार ने नानी तेरी मोरनी को… अच्छी नानी, प्यारी नानी, रूसा-रुसी छोड़ दे जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे नानी तेरी मोरनी को…
नानी तेरी मोरनी को हिंदी लिरिक्स – Nani Teri Morni Ko Hindi Lyrics (Ranu Mukherjee, Masoom)
January 22, 2018