मूवी या एलबम का नाम : राम जाने (1995) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अल्का याग्निक, सोनू निगम 1. कहते हैं लोग मुझे राम जाने कैसे पड़ा ये मेरा नाम जाने राम जाने, राम जाने ओ राम जाने ये तो बता तेरे-सा दिल का राजा बना पैसे का कैसे गुलाम जाने राम जाने… यारों मज़ा लेने दो ज़रा-सा बरसों रहा हूँ मैं भूखा-प्यासा वो इक हकीकत है ओ दीवाने समझा है तूने जिसको तमाशा मत छेड़ मुझको आ होश में पागल जवानी के जोश में तू पी गया कितने जाम जाने राम जाने… जो झूठ-सच को पहचानता है दुनिया में जीना वो जानता है हम क्या करें हम तुझसे अलग हैं हम मौत को ज़िन्दगी मानता है मरना है इक दिन सबको मगर ओ बेखबर तुझको क्या ख़बर क्या है तेरा अंजाम जाने राम जाने… कैसे तेरा टूटा दिल जोड़ दूँ मैं दिल चाहे सबका दिल तोड़ दूँ मैं नफरत ना कर खुद से प्यार कर तू तू हाँ कहे तो ये ज़िद छोड़ दूँ मैं ये तो नसीबों का काम है हर दिल पे लिखा एक नाम है किसपे लिखा किसका नाम जाने राम जाने… 2. सब अपने घर में पैदा हुआ मुझको गली में फेंका गया न जाने मेरे माँ बाप का ये प्यार था कोई पाप था या राम का था ये काम जाने राम जाने…
मुझे राम जाने हिंदी लिरिक्स – Mujhe Ram Jaane Hindi Lyrics (Udit Narayan, Alka Yagnik, Sonu Nigam, Ram Jaane)
January 25, 2018