मेरे वजूद हिंदी लिरिक्स – Mere Wajood Hindi Lyrics (Adnan Sami, Page 3)

मूवी या एलबम का नाम : Page 3 (2005) संगीतकार का नाम – शमीर टंडन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अजय झिंगरन गाने के गायक का नाम – अदनान सामी मेरे वजूद में तू काश यूँ उतर जाए मैं देखूँ आइना और तू मुझे नज़र आये मेरे वजूद में… तुझको ही सोचूँ जब भी मैं सोचूँ तुझको को ही पूजूँ तुझको ही चाहूँ होंंठों पे छाए तू नगमा बन के जब भी कभी कुछ भी गुनगुनाऊँ तेरी ही बाहों में बस ज़िन्दगी गुज़र जाए मेरे वजूद में… न जाने तुझमें कैसी कशिश है तुझसे कभी दिल भरता नहीं है छोड़ के तुझको पल भर कभी भी जाने को मन कहीं करता नहीं है ऐ काश वक़्त अभी बस यहीं ठहर जाए मेरे वजूद में…

You may also like...