कसम से कसम से हिंदी लिरिक्स – Kasam Se Kasam Se Hindi Lyrics (Abhijeet, Kavita Krishnamurthy, Sanam)

Movie/ Album: सनम (1997) संगीतकार का नाम – आनंद-मिलिंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अभिजीत, कविता कृष्णमूर्ति कसम से, कसम से कसम खा के, कह दो कसम से कभी अब ना रूठोगे अपने सनम से कसम से… ऐसे कैसे भला, मुस्कुराता रहूँ तुम शरारत करो, मैं मनाता रहूँ कसम से… मुझसे अनजाने में, हो गई ये ख़ता इतने भोले हो तुम, ना मुझे था पता कसम से कसम से… कसम खा के मैं बोलूँ कसम से कभी अब न रूठूँगा अपने सनम से

You may also like...