मूवी या एलबम का नाम : शापित (2010) संगीतकार का नाम – चिरन्तन भट्ट हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – आदित्य नारायण, सुज़ैन डी’मेलो कभी ना कभी तो मिलोगे कहीं पे हमको यकीं है तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी है तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहाँ एक पल होगा जहाँ पे अंधेरे का सवेरा होगा वहीं पे हमारा भी बसेरा मंज़िल वहीं है जहाँ है तुम्हारा निशाँ जीना है मर जाना है, कुछ ऐसा कर जाना है ज़िन्दा रहे प्यार की दास्ताँ, दास्ताँ तेरी ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी… दिल पे खयालों की बरफ जमी है भीगा है आलम निगाहों में नमी है किस भूल की जाने हमको मिली है सजा सब जख्म गहरे से हैं, लम्हात ठहरे से हैं थम जाएगा दर्द का सिलसिला, सिलसिला तेरी जिंदगी मेरी जिंदगी…
कभी ना कभी तो मिलोगे हिंदी लिरिक्स – Kabhi Na Kabhi To Miloge Hindi Lyrics (Aditya Narayan, Suzanne D’Mello, Shaapit)
January 17, 2018