जहाँ तू है वहाँ फिर हिंदी लिरिक्स – Jahaan Tu Hai Wahan Phir Hindi Lyrics (Md.Rafi, Aao Pyar Karen)

मूवी या एलबम का नाम : आओ प्यार करें (1964) संगीतकार का नाम – उषा खन्ना हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजेंद्र कृष्ण गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी बहार-ए-हुस्न तेरी, मौसम-ए-शबाब तेरा कहाँ से ढूँढ के लाए कोई जवाब तेरा ये सुबह भी तेरे रुखसार की झलक ही तो है के नाम ले के निकलता है आफ़ताब तेरा जहाँ तू है वहाँ फिर चाँदनी को कौन पूछेगा तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा जहाँ तू है… कली हो हाथ में ले कर, बहारों को न शरमाना ज़माना तुझको देखेगा कली को कौन पूछेगा जहाँ तू है वहाँ फिर… फ़रिश्तों को पता देना, न अपनी रहगुज़ारों का वो क़ाफ़िर हो गए तो बन्दगी को कौन पूछेगा जहाँ तू है वहाँ फिर… किसी को मुस्कुरा के ख़ूबसूरत मौत ना देना क़सम है ज़िन्दगी की, ज़िन्दगी को कौन पूछेगा जहाँ तू है वहाँ फिर…

You may also like...