मूवी या एलबम का नाम : ढोंगी (1979) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले हाय रे हाय तेरा घुँघटा नींद चुराए तेरा घुँघटा हे चाँद घटा से निकले कोई उठाये तेरा घुँघटा हाय रे हाय तेरा घुँघटा हाय रे हाय मेरा घुँघटा दिल धड़काये मेरा घुँघटा ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे जो तू उठाये मेरा घुँघटा हाय रे हायरे मेरा घुँघटा बस एक ये घूँघट है क्या ऐसे हों परदे हज़ार होना हो तो हो जाता है होता है ऐसा ये प्यार हो रहने भी दो, जाने भी दो इसकी ज़रूरत नहीं देते हैं दिल जो प्यार में तकते वो सूरज नहीं काहे हटाए मेरा घुँघटा… जब भी ज़रा आँचल मेरा सर से सरकने लगा तेरी कसम सीने में दम मेरा अटकने लगा फिर किस तरह हम-तुम मिलें कैसे मुलाकात हो मदहोश मैं, खामोश तू कैसे कोई बात हो बीच में आए तेरा घुँघटा चाँद घटा से निकले… मैं कौन हूँ, तू कौन है सब याद है न मुझे जब ये नशा छा जायेगा फिर कुछ न कहना मुझे हे जब प्यार का जादू पिया मुझपे भी चल जाएगा हो जाऊँगी बेचैन मैं मुँह से निकल जायेगा मोहे न भाये मोरा घुँघटा हो लाज से मैं मर जाऊँ रे…
हाय रे हाय तेरा घुँघटा हिंदी लिरिक्स – Haye Re Haye Tera Ghunghta Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dhongee)
January 28, 2018