मूवी या एलबम का नाम : अकेले हम अकेले तुम (1995) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – कुमार सानू, अनु मलिक Why did you break my heart Why did we fall in love Why did you go away, away away दिल मेरा चुराया क्यूँ जब ये दिल तोड़ना ही था हमसे दिल लगाया क्यूँ हमसे मूँह मोड़ना ही था दिल मेरा चुराया क्यूँ… Why did you break… दिल को धड़कना तूने सिखाया दिल को तड़पना तूने सिखाया आँखों में आँसूँ छुपे थे कहीं इनको छलकना तूने सिखाया सीने में बसाया क्यूँ दिल से जब खेलना ही था हमसे दिल लगाया क्यूँ… Why did you break… मिलती थी नज़रें जब भी नज़र से उठते थे शोले जैसे जिगर से साँसों से निकला जैसे धुआँ सा बनता था मुझसे जीते ना मरते आग क्यों लगायी जब बुझाये बिन छोड़ना ही था हमसे दिल लगाया क्यूँ… Why did you break…
दिल मेरा चुराया क्यूँ हिंदी लिरिक्स – Dil Mera Churaya Kyun Hindi Lyrics (Kumar Sanu, Anu Malik, Akele Hum Akele Tum)
January 26, 2018