दीदार दे हिंदी लिरिक्स – Deedar De Hindi Lyrics (Sunidhi Chauhan, Krishna Beura, Dus)

Movie/ Album: दस (2005) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – पंछी जालनवी गाने के गायक का नाम – सुनीधी चौहान, कृष्ण बेउरा है इश्क तो, इश्क तो दीदार रे, दीदार दे है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले इक झलक को, अँख तरस गयी आ सामने और थाम ले तेरी आमानत यार वे दीदार दे दीदार दे, दीदार, दे दीदार ले, दीदार दे है इश्क तो… अभी कोई अरमां रंग न लाया अभी कोई दिल को छल नहीं पाया अभी कोई आँखों में सपना नहीं है अभी कोई जादू चल नहीं पाया तू प्यार की ये कश्तियाँ कर दे ज़रा वे पार रे दीदार दे, दीदार दे… अभी कोई दिल में जश्न हुआ है अभी कोई ताज़ा ज़ख्म मिला है अभी ख़ामोशी भी खामोश सी है अभी कोई मुझको सोच रहा है बेचैनियाँ, बेताबियाँ करने लगी सृंगार वे दीदार दे, दीदार दे…

You may also like...