छोटी छोटी रातें हिंदी लिरिक्स – Chhoti Chhoti Raatein Hindi Lyrics (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Tum Bin)

मूवी या एलबम का नाम : तुम बिन (2001) संगीतकार का नाम – निखिल-विनय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फैज़ अनवर गाने के गायक का नाम – अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं दिल में बेचैनी, आँखों में इंतज़ार होता है जब किसी को किसी से प्यार होता है छोटी छोटी रातें… दीवानों सी हालत है अपनी पूछो ना क्या चाहत है अपनी थाम ली मैंने तेरी ये बाहें इन बाहों में जन्नत है अपनी फूल सा खिल के महका है ये दिल फिर तुझे छू के बहका है ये दिल दिल का क्या है ये तो हर पल बेक़रार होता है जब किसी को… पंछी बन के उड़ता है ये दिल मिलती है जब सपनों की मंज़िल सपने तो फिर सपने होते हैं सच है ये कब अपने होते हैं जागती ऑंखें देखा करे सपना जब कोई दिल को लगता है अपना न दिल पे काबू न खुद पे इख़्तियार होता है जब किसी को… बेताबी का आलम देखा है तन्हाई का मौसम देखा है पल-पल हलचल होती है दिल में जब से तुझको जानम देखा है प्यार में आखिर क्या नहीं होता दिल कभी हँसता, और कभी रोता कब दिल पे काबू, कब खुद पे इख़्तियार होता है जब किसी को…

You may also like...