चल मेरे भाई हिंदी लिरिक्स – Chal Mere Bhai Hindi Lyrics (Amitabh Bachchan, Md.Rafi, Rishi Kapoor, Naseeb)

मूवी या एलबम का नाम : नसीब (1981) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – अमिताभ बच्चन, मोहम्मद रफ़ी, ऋषि कपूर चल मेरे भाई, चल-चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ हाथ जोड़ता हूँ, तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई… चाँद हुआ आवारा, सुबह का निकला तारा चल मेरे भाई… तूने नहीं पी, हाँ मैंने पी है जिसने भी पी ये आदत बुरी है बहुत हो चुकी, दुनिया सो चुकी अब मान जा नहीं, सर फोड़ता हूँ चल मेरे भाई… मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूँ जिसका बड़ा भाई हो शराबी छोटा पिए तो क्या है खराबी भला या बुरा तुम ही समझना तुमपे फ़ैसला ये मैं छोड़ता हूँ चल मेरे भाई… टैक्सीवाले ने भी ना बिठाया टमटम वाले ने चाबुक दिखाया अपने पीठ पर तुम्हें उठाकर घोड़ा बनकर देख मैं दौड़ता हूँ चल मेरे भाई… बड़ा हो के छोटे पे रौब डालता है हाँ? नहीं आता है ना? नहीं आता है ना? तो जा, मैं भी नहीं जाता, कट्टी! हो गया ना, कट्टी, कट्टी, कट्टी! तू जान-ए-मन है जान-ए-जिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है मुझसे इस क़दर प्यार है अगर ला दे ये बोतल मैं तोड़ता हूँ चल मेरे भाई…

You may also like...