चाहता दिल तुमको कितना हिंदी लिरिक्स – Chahta Dil Tumko Kitna Hindi Lyrics (Aditya Narayan, Suzanne D’Mello, Shaapit)

Movie/Album : शापित (2010) संगीतकार का नाम – चिरन्तन भट्ट हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – आदित्य नारायण, सुज़ैन डी मेलौ चाहता दिल तुमको कितना तुम नहीं जानते क्या है मेरे दिल की मुश्किल तुम नहीं जानते ऐसा एहसास धड़कन में कभी पहले ना जागा था चाहता दिल तुमको कितना… तुमसे मिली इस तरह से नज़र मैं होश में भी रहा बेखबर छा गया छा गया अजनबी सा नशा चाहता दिल तुमको कितना… इस ज़िन्दगी का सबब मान लूँ सजदा करू तुमको रब मान लूँ कह रहा, कह रहा साँसों का सिलसिला चाहता दिल तुमको कितना… पलकों में तुम मेरी नींदों में तुम मेरे ख्वाबों में तुम बस तुम यादों में तुम मेरे वादों में तुम मेरी आती जाती साँसों में हो तुम चाहता दिल तुमको कितना…

You may also like...