आधा इश्क हिंदी लिरिक्स – Aadha Ishq Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Band Baaja Baraat)

मूवी या एलबम का नाम : बैंड बाजा बारात (2010) संगीतकार का नाम – सलीम-सुलेमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल नमकीन सी बात है, हर नयी सी बात में तेरी खुशबू चल रही, है जो मेरे साथ में हलका हलका रंग बीते कल का गहरा गहरा कल हो जायेगा, हो जायेगा आधा इश्क, आधा है, आधा हो जायेगा कदमो से मीलों का वादा हो जायेगा बेशुमार रातें, बेहिसाब बातें पास आते-आते गुम हो जाते हैं बेख़ुदी में ढल के, बेकली में जल के सौ हज़ार यादें नम हो जाती हैं फीका-फीका पल बीते कल का महका-महका कल हो जायेगा, हो जायेगा आधा इश्क, आधा है… इंतज़ार सा है, इम्तेहान सा है इत्मिनान सा है, क्या है ना जाने इतरा रही है, इब्तिदा हुई है इन्तिहाँ हुई है कैसे ना जाने छलका-छलका पल बीते कल का ठहरा-ठहरा कल हो जायेगा, हो जायेगा आधा इश्क, आधा है…

You may also like...