सजना जी वारी वारी हिंदी लिरिक्स – Sajna Ji Vaari Vaari Hindi Lyrics (Sunidhi, Shekhar, Honeymoon Travels Pvt. Ltd.)

मूवी या एलबम का नाम : हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि. (2007) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, शेखर रव्जियानी सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं तू ही तो मेरा संसार है, ऐसा मेरा प्यार है चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं तो मेरा जीना ही बेकार है ऐसा मेरा प्यार है… मेरा मान है तू, अभिमान है तू मेरी पूजा है तू, मेरा ध्यान है तू तू देवता मैं पुजारन, सजना तुझपे मैं अर्पण तेरे गुणगान ही तो गाऊँ जी मैं तू ही तो मेरा संसार… ओ मेरी धड़कन में तू, मेरे तण-मण में तू मेरी साँसों में तू, मेरे नैनण में तू तू है तो चमके कजरा, तू है तो महके गजरा तेरे बिना तो ना जीने पाऊँ जी मैं तू ही तो मेरा संसार…

You may also like...