मूवी या एलबम का नाम : सिमरन (2017) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रिया सरैय्या गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा कोरे से पन्ने जैसे ये दिल ने कोई गज़ल पायी पहली बारिश इस ज़मी पे इश्क ने बरसाई हर नज़र में ढूँढी जो थी तुझमें पाई वफ़ा जान मेरी बन गया तू जान मैंने लिया तू ही मेरा मीत है जी तू ही मेरी प्रीत है जी जो लबों से हो सके ना जुदा ऐसा मेरा गीत है जी तू ही मेरा मीत है… खोलूँ जो आँखें सुबह को मैं चेहरा तेरा ही पाऊँ ये तेरी नर्म सी धूप में अब से जहां ये मेरा सजाऊँ ज़रा सी बात पे जब हँसती(ता) है तू हँसती है मेरी ज़िन्दगी तू ही मेरा मीत है…
मीत हिंदी लिरिक्स – Meet Hindi Lyrics (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Simran)
December 10, 2017