मूवी या एलबम का नाम : त्रिदेव (1989) संगीतकार का नाम – कल्याणजी-आनंदजी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – सपना मुख़र्जी, अमित कुमार भाग – १ ओये ओये ओये ओ आ तिरछी टोपी वाले ओ बाबू भोले-भाले तू याद आने लगा है दिल मेरा जाने लगा है ओ तिरछे नैनों वाली ओ बीबी भोली-भाली तू याद आने लगी है जाँ मेरी जाने लगी है अँखियाँ मिला, मुझे दिल में बसा, पलकों पे बिठा इस बात का, साफ़ मतलब बता, तेरी मर्ज़ी है क्या मेरा चैन उड़ा दे ज़ुल्मी, मेरी नींद चुरा ले तिरछी टोपी वाले… झूठा सही तेरा वादा मगर, मुझे सच्चा लगा ये तो बता तुझे मुझमें भला, क्या अच्छा लगा ये गोरा-गोरा मुखड़ा तेरा, ऑंखें काली-काली तिरछे नैनों वाली… भाग – २ तिरछे नैनों वाली ओ बीबी भोली-भाली तू याद आने लगी है जाँ मेरी जाने लगी है तिरछी टोपी वाले ओ बाबू भोले-भाले तू याद आने लगा है दिल मेरा जाने लगा है मैं गाँव का सीधा-साधा बलम, कहाँ मैं आ गया इस शहर में मेरा जानम भला, आ के घबरा गया ओ मेरी दुनिया से ये तेरी दुनिया है निराली तिरछी नैनों वाली… लगता है डर कलियाँ प्यार की, यहाँ खिलती नहीं मिलते हैं दिल तकदीरें मगर, सदा मिलती नहीं मोहब्बत के दुश्मन होते हैं दुनिया वाले तिरछी टोपी वाले…
तिरछी टोपी वाले हिंदी लिरिक्स – Tirchi Topi Wale Hindi Lyrics (Sapna, Amit, Tridev)
November 26, 2017