मूवी या एलबम का नाम : दूसरा आदमी (1977) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुलतानपुरी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, किशोर कुमार नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया बाँहों में बाँहें डाल के खिलने का मौसम आ गया नज़रों से कह दो… अनु-अनु, अरे बाबा जानू रोको ना तुम मुझे ज़रा सुनो तो… इस प्यार से तेरा हाथ लगा लहरा गए गेसू मेरे अरे कुछ भी नज़र आता नहीं मस्ती में मुझे तुझसे परे कांधे पे मेरे ज़ुल्फ़ के ढलने का मौसम आ गया बाहों में बाहें डाल के… तुम मिल भी गए, फिर भी दिल को क्या जाने कैसी आस है तुम पास हो फिर भी होंठों में जाने कैसी प्यास है होंठों की ठंडी आग में जलने का मौसम आ गया नज़रों से कह दो…
नज़रों से कह दो हिंदी लिरिक्स – Nazron Se Kah Do Hindi Lyrics (Lata, Kishore, Doosara Aadmi)
November 13, 2017