मन को अति भावे हिंदी लिरिक्स – Man Ko Ati Bhaave Hindi Lyrics (Shankar, London Dreams)

मूवी या एलबम का नाम : लन्दन ड्रीम्स (2009) संगीतकार का नाम – शंकर एहसान लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रसून जोशी गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन मन को अति भावे सैयाँ, करे ताता थईयाँ मन गाये रे, हाय रे, हाय रे, हाय रे हम प्रियतम ह्रदय बसैयाँ, पागल हो गइयाँ मन गाए रे, हाय रे… जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम-मगन कण-कण हो बेब्बे, बेब्बे, सौंपा तुझको तन-मन मन को अति भावे सैयाँ… क्या उथल-पुथल, बावरा-सा पल साँसों पे सरगम का त्यौहार है बन के मैं पवन, चूम लूँ गगन हो ऋतुओं पे अब मेरा अधिकार है संकेत किया प्रियतम ने, आदेश दिया धड़कन ने सब वार दिया फिर हमने, हुआ सफल-सफल जीवन अधरों से वो मुस्काई, काया से वो सकुचाई फिर थोड़ा निकट वो आई, था कैसा अद्भुत क्षण हो बेब्बे, बेब्बे, मैं हूँ सम्पूर्ण मगन मन को अति भावे सैयाँ… पुष्प आ गए, खिलखिला गए उत्सव मनाता है सारा चमन चन्द्रमा झुका, सूर्य भी रूका दिशाएँ मुझे कर रही हैं नमन तूने जो थामी बईयाँ, सबने ली मेरी बलईयाँ सुधबुध मेरी खो गईयाँ, हुआ रोम-रोम उपवन जब प्रीत-फ़सल लहराई, धरती ने ली अंगड़ाई और मिलन-बदरिया छाई, कस के बरसा सावन हो बेब्बे, बेब्बे, सब हुआ तेरे कारण मन को अति भावे सैयाँ…

You may also like...