अल्लाह वारियाँ हिंदी लिरिक्स – Allah Waariyan Hindi Lyrics (Shafqat Amanat Ali Khan, Yaariyan)

मूवी या एलबम का नाम : यारियाँ (2014) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – शफ़क़त अमानत अली खान अपने रूठे, पराए रूठे, यार रूठे ना ख्वाब टूटे, वादे टूटे, दिल ये टूटे ना रूठे तो खुदा भी रूठे, साथ छूटे ना ओ अल्लाह वारियाँ, मैं तो हारियाँ टूटी यारियाँ, मिला दे ओए ओ अल्लाह वारियाँ… उड़ते पतंगों में, होली वाले रंगों में झूमेंगे फिर से दोनों यार वापस तो आजा यार सीने से लगा जा यार दिल तो हुए हैं ज़ार-ज़ार हो अपने रूठे, पराए रूठे… ओ अल्लाह वारियाँ… रह भी ना पाएँ यार सह भी ना पाएँ यार बहती ही जाए दास्ताँ उम्र भर का इंतज़ार एक पल भी ना क़रार ऊँगली पे नचाये दास्ताँ हो अपने रूठे, पराये रूठे… ओ अल्लाह वारियाँ…

You may also like...