तुम बिन जीवन कैसे बीता हिंदी लिरिक्स – Tum Bin Jeevan Kaise Beeta Hindi Lyrics (Mukesh, Anita)

मूवी या एलबम का नाम : अनीता (1967) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहदी अली खान गाने के गायक का नाम – मुकेश तुम बिन जीवन कैसे बीता पूछो मेरे दिल से पूछो मेरे दिल से सावन के दिन आए, बीती यादें लाए कौन झुकाकर आँखें, मुझको पास बिठाए कैसा था प्यारा रूप तुम्हारा पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से तुम बिन जीवन कैसे… प्रेम का सागर हाय, चारों तरफ़ लहराए जितना आगे जाऊँ, गहरा होता जाए ग़म के भंवर में, क्या-क्या डूबा पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से तुम बिन जीवन कैसे… जैसे जुगनूँ बन में, तू चमके अँसुवन में बन कर फूल खिली हो, जाने किस बगियन में मैं अपनी किस्मत पे रोया पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से तुम बिन जीवन कैसे…

You may also like...