नवराई माझी हिंदी लिरिक्स – Navraai Maajhi Hindi Lyrics (Sunidhi, Swanand, Natalie, Neelambari, English Vinglish)

Movie/ Album: इंग्लिश विंग्लिश (2012) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – स्वानंद किरकिरे गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, स्वानंद किरकिरे, नताली डी लुशियो, नीलाम्बरी किरकिरे नवराई माझी लाडाची-लाडाची ग आवड़ हिला चंद्राची चंद्राची ग नवराई माझी नवसाची-नवसाची ग अप्सरा ज(स)शी इंद्राची-इंद्राची ग नवराई माझी… बौराई चली शरमाती, घबराती वो पिया के घर इठलाती, बलखाती वो सुरमई नैना छलकाती-छलकाती वो पिया के घर भरमाती, सकुचाती वो चुनर में इसकी, सितारे सारे चमकीले, चमकीले, चमकीले कंगन में इसके, बहारें पाजेब हरियाले, हरियाले, हरियाले नवराई माझी… सुनियो जी इसको रखियो जतन से ओ बड़ी नाज़ुक है, नाज़ुक है, नाज़ुक कली ये अनमोल, कली ये अनमोल आओ जी आओ, ठुमका लगाओ ज़रा बहको जी, बहको जी, बहको खुशियों के बाजे ढोल, खुशियों के बाजे ढोल आँखों में इसके इशारे बड़े नखरीले, नखरीले, नखरीले सपनों के लाखों नज़ारें सारे रंगीले, रंगीले, रंगीले बौराई चली शरमाती, घबराती वो पिया के घर…

You may also like...