ख्यालों में किसी के हिंदी लिरिक्स – Khayalon Mein Kisi Ke Hindi Lyrics (Geeta Dutt, Mukesh, Bawre Nain)

मूवी या एलबम का नाम : बावरे नैन (1950) संगीतकार का नाम – रौशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – किदार नाथ शर्मा गाने के गायक का नाम – गीता दत्त, मुकेश ख्यालों में किसी के, इस तरह आया नहीं करते किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते ख्यालों में किसी के… दिलों को रौंदकर, दिल अपना बहलाया नहीं करते जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते दिलों को रौंदकर… हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है मिली हो चाँद की सूरत तो इतराया नहीं करते किसी को बेवफा… जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते मोहब्बत करने वाले, ग़म से घबराया नहीं करते किसी को बेवफा… मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से के दिल की बात भी लब तक कभी लाया नहीं करते जो ठुकराये…

You may also like...