Movie/ Album: कादम्बरी (1975) संगीतकार का नाम – उस्ताद विलायत ख़ाँ हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमृता प्रीतम गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले अम्बर की इक पाक सुराही बादल का इक जाम उठाकर घूँट चाँदनी पी है हमने बात कुफ़्र की की है हमने अम्बर की इक… कैसे इसका कर्ज़ चुकाएँ माँग के अपनी मौत के हाथों उम्र की चोली सी है हमने बात कुफ्र की की है हमने अम्बर की इक… अपना इसमें कुछ भी नहीं है रोज़-ए-अज़ल से उसकी अमानत उसको वही तो दी है हमने बात कुफ्र की की है हमने अम्बर की इक…
अम्बर की इक पाक सुराही हिंदी लिरिक्स – Ambar Ki Ik Paak Suraahi Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Kadambari)
October 28, 2017