मूवी या एलबम का नाम : अ जेंटलमैन (2017) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रिया सरैया गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल इस तरह चाहूँ तुझे चाहूँ भी तो तुझसे मैं इक पल को भी दूर ना रह सकूँ चाहे जुदा तेरे-मेरे रास्ते हैं मगर आ मैं मंजिलें जोड़ दूँ हो रिश्ता सा है ये जुड़ने लगा जो चाहूँ कभी ना ये टूटे लागी न छूटे, लागी ना छूटे… खोने से डरता हूँ तुझे हाँ प्यार करता हूँ तुझे हाँ पर हर दफ़ा, दिल में दबी रह जाती है, क्यूँ बात ये अब इस जगह, आ इक दफ़ा कह दे मुझे लागी न छूटे… हो, तेरे बिन गुज़ारा नहीं है गँवारा चाहतें कभी ना ये टूटे
लागी न छूटे हिंदी लिरिक्स – Laagi Na Chhoote Hindi Lyrics (Arijit, Shreya, A Gentleman)
September 15, 2017